December 25, 2023 | COMMUNITY
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। ग्रेटर नोएडा एक्सपो मार्ट में वी युग (Vyug) द्वारा Vyug Unveil का आयोजन किया गया। आयोजन में शिल्पा शेट्टी, रॉनित रॉय, और आदित्य नारायण जैसी फिल्मी हस्तियों ने शिरकत की। वी युग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य मेटावर्स और ऐसी जुड़ी तकनीकों से लोगों को अवगत कराना था। वी युग के डायरेक्टर उबैद चंद ने कहा कि यह समय है जब डिजिटल परिवर्तन काफी तेजी से हो रहे हैं, ऐसे में मेटावर्स तकनीक शिक्षा, मनोरंजन, कॉर्पोरेट, स्वास्थ्य इत्यादि प्रत्येक क्षेत्र की आवश्यकता है। यह हमारे कार्यों को ना केवल आसान बनाएगा अपितु समय की भी काफी बचत होगी। इसलिए V Yug जो वर्चुअल युग को दिखाता है, अपनी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। वहीं वी युग की मैनेजर ऋचा ठाकुर ने बताया कि इस कार्यक्रम में हमने एक डिजिटल अवतार लॉन्च किया। यह अवतार Vyug के निदेशक उबैद चंद का था। इस अवतार ने Vyug की बनाई तकनीक के आधार पर हूबहू संस्था के निदेशक की तरह ही कार्यक्रम में मौजूद लोगों से बातें की और प्रदर्शन किया।
Read MoreWas this helpful?